एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली ने एनटीपीसी यूनिट का किया दौरा

एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली ने एनटीपीसी यूनिट का किया दौरा

रायबरेली-तहसील ऊँचाहार रायबरेली स्थित एनटीपीसी इकाई में लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली ने सोमवार को भ्रमण कर सुरक्षा सम्बंधित मुद्दे पर बातचीत हुई एवं जानकारी प्राप्त की गई।11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम ने एनटीपीसी की इकाई का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार की  घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव टीमों का तत्काल रिस्पांस करना तथा सभी के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।
इस दौरे में एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ पांच सदस्यीय टीम और आपदा विशेषज्ञ आशीष कुमार सिंह तथा यूनिट के प्रमुख अधिकारी मनदीप सिंह छाबड़ा (हेड ऑफ प्रोजेक्ट)एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

About The Author