प्रधानमंत्री ने लिया है भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य: प्रो राकेश सिन्हा

प्रधानमंत्री ने लिया है भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य: प्रो राकेश सिन्हा

भागलपुर। भागलपुर के जगदीशपुर प्रखण्ड के देशरी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सोमवार को राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से कम कर रही है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का जो लक्ष्य रखा है। उस संकल्प की सिद्धी में हम सभी को सहभागी बनना है। इस दौरान आमजन को उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलवाई। कहलगॉव विधायक पवन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जितनी योजनाएं चलाई गई हैं। पूर्व की किसी सरकार ने आज तक नहीं चलाई है। यह सभी योजनाएं सरकार की गारंटी के नारे को बुलंद कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित में योजनाओं को करोड़ों लोग लाभ उठा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को आपकी सरकार, आपके द्वार की संज्ञा करार दिया और कहा कि इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर इस तरह की कोई भी कवायद नहीं की गई है। इस अवसर पर दिलीप निराला, विपुल सिंह, अभय घोष सोनू, कन्हाई मंडल, विनोद सिन्हा, नरेंद्र झा, वैद्यनाथ मंडल, आलोक बंटू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
फिरोजाबाद ,नगर में तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से आमजन के परेशान होने के अलावा बिलो में...
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन
मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक
राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पुरुस्कार से किया सम्मानित
नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित