अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम खेलो इंडिया एवं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के लिए किया क्वालीफाई
गेम्स कमेटी में खुशी की लहर
अलीगढ़ । आई यू के निर्देशन में आई आई एम टी यूनिवर्सिटी मेरठ में चल रही मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में एएमयू फुटबॉल की टीम सेमीफाइनल में पहुँच कर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा हेतु शानदार जीत दर्ज कर विगत 10 वर्षों का सूखा खत्म किया । फुटबॉल क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक सैयद तुफैल उर रहमान के प्रशिक्षण क्षमता के कारण अब तक खेले गए मैच के स्कोर में पहला मैच झांसी यूनिवर्सिटी को 4 - 1 से रौंदा । दूसरा मैच अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी इंदौर के बीच खेला गया जिसमें 3 -1 से एएमयू ने जीत दर्ज की । तीसरा मैच विनीत यूनिवर्सिटी नोएडा को 3-2 से शिकस्त दी । तथा चौथा मैच सुभराती यूनिवर्सिटी मेरठ को पेनल्टी शूट आउट से 7 - 6 के स्कोर से जीत का क्रम जारी रखा ।
आज खेले गए महत्वपूर्ण मैच में दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर को 4 - 1 के स्कोर से हराया । लगातार जीत की इस खुशी में सोशल मीडिया के माध्यम से एएमयू खेल प्रेमीयों और खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । सचिव गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी एवं गेम्स कमेटी परिवार ने जीत के क्रम को जारी रखने के लिए प्रशिक्षक सैयद तुफैल उर रहमान एवं पूरी टीम को बधाई दी है । जिम प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने घोषणा की है की टीम की वापसी पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ टीम कोच सैयद तुफैल उर रहमान सहित एएमयू की पूरी टीम को सम्मानित करेगी ।