पुरस्कार वितरण के साथ हिंडाल्को में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन

पुरस्कार वितरण के साथ हिंडाल्को में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन

रेणुकूट/सोनभद्र। हिंडालको प्रबंधन द्वारा संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों तथा रेणुकूट वासियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने केउद्देश्य से 8 से 14 दिसंबरतक उर्जा संरक्षण सप्ताहके रूप में मनाया गया। वहीं बीते दिनों हुए समापन समारोह की शुरु आत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से हुई। कुल नौ विद्यालयों-एबीपीएस, एबीआईसी, निर्मला कॉन्वेंट, केडीकेवीम, महिला मंडल, ग्रीनलैंड, सेन्ट एबीआर, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 एवं यूनिट-3 के बच्चों के बीच इंटर स्कूल पेंटिंग कॉम्पटीशन रखा गया।प्रतियोगिता में बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण आधारित बेहद खूबसूरत संदेश देते हुए पेंटिंग बनाई।  

हिण्डाल्को के मुखिया एन नागेश ने निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेता बच्चों कोपुरस्कृत किया। इसी क्रम में स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कुल 275 स्लोगन्सकी एंट्री हुई। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें कुल 360 एंट्री हुई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत किए गए नुक्कड़ नाटक के कलाकारों को भीहिण्डाल्को क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में सीओओ एन नागेश द्वाराएनर्जी कोऑर्डिनेटर्स को भी उनके कार्य के लिए सराहा एवं पुरस्कारदेकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्मेल्टर प्लांट हेड श्री जेपी नायक ने ऊर्जा विभाग की टीम की काफी सराहना की। श्री नागेश ने अंत में सभी को संबोधित करते हुएकहा कि हिंडाल्को को राष्ट्रपति द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में प्राप्त प्रथम पुरस्कार का श्रेय हिण्डाल्को के सभी कर्मचारियों दिया। कार्यक्रम में आए हुए समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों, बच्चों एवं समस्त कर्मचारीगणों काऊर्जा विभाग के विवेक अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊर्जा विभाग के श्री अग्रवाल, राजीव सिंह एवं रजनीश सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी डॉ. भास्कर दत्ता, हंसराज सिंह, रवि गुप्ता, यशवंत कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Tags: Sonbhadra

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला वाला पुल बाढ़ में बहा
मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा