विवाहिता के साथ जबरन छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी
On
सैदनपुर/बाराबंकी। तुरकानी मजार से वापस लौट रही विवाहिता के साथ युवक द्वारा जबरन छेड़छाड़ करने का विरोध करने जाति सूचक गालियां जान से मारने की धमकी तथा रुपए छीन लेने के मामले में पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किया है।थाना रामनगर क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता शुक्रवार को थाना सफदरगंज क्षेत्र त्र के तुरकानी गाव स्थित मजार पर जियारत करने गई थी वापस आते समय अमित भट्टे के समीप सुनसान स्थान पर जहगीराबाद के शद्दीपुर गांव का रहने वाला युवक मोहम्मद वकील उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा है। आरोप है कि साथ में आ रही चाची के पेट पर लात मार दिया गर्भवती होने की वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं। इस बीच आरोपी ने पर्स में रखे 750 रूपए भी छीन लिया शोरगुल सुनकर ईट पाथने वाले लोग पहुंचे जिन्हें आता देख जान से मारने की धमकी देकर वह भाग खड़ा हुआ।इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत का जाच की जा रही है।
Tags: Barabanki
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...