शीतलाखेत, अल्मोड़ा के लिए करें आवेदन 3 जून तक - कुलदीप सिंह
बस्ती - भारत स्काउट और गाइड में बेसिक कोर्स, एडवांस कोर्स, विभिन्न संबर्ग में प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत, जनपद अल्मोड़ा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण कराने की तिथि 3 जून 2024 है | मोबाईल से भी ऑनलाइन पंजीकरण करा कर अपना स्थान सुरक्षित कर लें, जानकारी के लिए भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था स्काउट भवन में सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे के बीच जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति से संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत का मौसम ठंडा होने की वजह से सभी प्रतिभागी अपने साथ गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं, जानकारी देते हुए भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के जिला सचिव डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शीतला खेत का मौसम ठंठा है 9 जून से 15 जून 2024 की अवधि में एडवांस कोर्स रोवर लीडर, एडवांस्ड कोर्स का रेंजर लीडर, एडवांस्ड कोर्स कब मास्टर, एडवांस्ड कोर्स फॉर फ्लॉक लीडर, एडवांस्ड कोर्स का स्काउट मास्टर, एडवांस्ड कोर्स फॉर गाइड कैप्टन, बेसिक कोर्स का स्काउट मास्टर, बेसिक कोर्स फॉर गाइड कैप्टन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून 2024 है।
About The Author

टिप्पणियां