अनुप्रिया पटेल दिनेश सिंह के समर्थन में मांगा वोट

अनुप्रिया पटेल दिनेश सिंह के समर्थन में मांगा वोट

सलोन/रायबरेली।  अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सलोन नगर में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि जनता भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को रिकार्ड मतो से जिता कर फिर से लोकसभा में भेजने का काम करेगी।अपने सम्बोधन में अनुप्रिया पटेल ने कहा की हमारी सरकार ने गरीबों को पक्का घर, इज्जत घर, नि:शुल्क खाद्यान्न, रसोई गैस सिलेंडर, किसानों को सम्मान निधि सहित तमाम योजनाओं से लाभान्वित किया है।अभी तक चार चरण में हुए मतदान में मतदाताओं में गठबंधन को अपार समर्थन मिला है। सभी ने मन बना लिया है कि इस बार भी देश मे मोदी की सरकार बनानी है।केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज के पिछड़े, वंचित परिवारों को निरन्तर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
 
श्रीमती पटेल ने यह भी कहा कि हमारे दल का भाजपा से बहुत ही अटूट गठबंधन है हम चार चुनाव मिलकर लड़ चुके हैं।इस बार भी मिर्जापुर व सोनभद्र में मेरे दल के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।वहां पर भाजपा के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से कप प्लेट को कमल के फूल का निशान समझकर पूरी ताकत झोंक कर प्रत्याशियों को जिताने का काम कर रहे हैं।वक्तव्य समाप्ति पर विधायक अशोक कोरी ने कहा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने मेरे स्वर्गवाशी पिता दल बहादुर कोरी के लिए 2017 में और सांसद स्मृति के लिए 2019 में एवं मेरे स्वयं के लिए 2022 में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की थी।जिसके चलते सभी उम्मीदवारों को शानदार तरीके से विजय मिली थी।अनुप्रिया सलोन के लिए लकी है जहां उनके पाव पड़ते है उस क्षेत्र मे कमल जरूर खिलता है।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी
नई दिल्ली। आज के समय में बिना इंटरनेट के हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते हैं। डेली रूटीन के...
मुंबई लोकल: कई लाइनों पर आज सेवाएं घंटों रहेंगी प्रभावित
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
 आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
बिना परमिट के चल रही है निर्माण कंपनियों में सैकड़ो ट्रके आखिर कैसे?
नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल