क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर से मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी, शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
By Bihar
On
सासाराम। जिले के डेहरी अनुमंडल स्थित आयर कोठा इलाके में एक डॉक्टर से बेखौफ बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। जिससे डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर डॉ मनोज कुमार पंडित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि पीड़ित डॉ मनोज कुमार पंडित का आयर कोठा थाने क्षेत्र के मौडीहा में जय अर्जक इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सालय लकवा अस्पताल है। इसी अस्पताल में वह अपने परिवार के संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद जब वह गेस्ट हाउस में बैठे थे। तभी सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग उनकी क्लीनिक में घुस आए और डॉक्टर कहां है कहां है पूछते हुए स्टाफ से बदतमीजी गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह स्टाफ रूम में घुस आए तथा 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच हो हल्ला सुन अस्पताल के सारे स्टाफ पहुंच गए और मौका मिलते हीं सभी अपराधी भाग गए। डॉक्टर ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत आयर कोठा थाने में दर्ज कराई है लेकिन इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। बताया कि विगत कुछ माह पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी।इधर पूरे मामले पर आयर कोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 17:56:11
बस्ती - अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला संरक्षक प्रमोद पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद...
टिप्पणियां