एम्बुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
On
ऊंचाहार/रायबरेली। क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज गाँव निवासी एक प्रसूता की एम्बुलेंस देरी से पहुंचने पर हालत बिगड़ गई, सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,मृतका के पति ने एम्बुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, मामले में सीएचसी अधीक्षक ने एम्बुलेंस कर्मियों पर लगाये गए आरोपों की जांच की बात कही है।
गाँव निवासी रंजीत कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी सावित्री को गुरुवार की सुबह पांचवे बच्चे हेतु प्रसव पीड़ा शुरू हो गई लेकिन आरोप है कि एम्बुलेंस को कई बार फोन किया गया लेकिन तकरीबन 2 घण्टे बाद एम्बुलेंस पहुंची, आनन फानन उसे प्रसव हेतु सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।पीड़ित रंजीत कुमार का कहना है कि अगर समय से एम्बुलेंस पहुंचती तो उसकी पत्नी की जान बच जाती।सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी,उसके पति द्वारा एम्बुलेंस कर्मियों पर लगाये गए आरोपों की जांच करायी जायेगी।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 13:47:59
रांची। रांची में सेना की खुफिया एजेंसी (मिलिट्री इंटेलिजेंस) और झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने संयुक्त रूप से छापेमारी...
टिप्पणियां