इंटर हाऊस ग्रुप डांस कंपीटीशन में अक्षत को प्रथम स्थान मिलने पर मिल रही है बधाइयों का तांता,बोकारो,मुंगेर खगडिया में चर्चा
By Bihar
On
कलाकरों की कृति एवं कला प्रदर्शित करते ही दर्शकों के बीच उनकी अपनी पहचान बन जाती है। वैसे तो हर बच्चों में कुछ न कुछ कला की अदाकारी होती है। आवश्यकता है, बच्चों के कला को देख उसे प्रोत्साहित कर उनके हौसले को बढ़ाने की। सेक्टर 5 बी में स्थित गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इंटर हाऊस ग्रुप डांस कंपीटीशन में वर्ग 07/F के छात्र अक्षत कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अक्षत की साज सज्जा, परिधान व त्रिशूल से लैस भगवान शंकर के रुप में प्रदर्शित कला को दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहा। अक्षत (भगवान शंकर) के डांस की भी काफ़ी चर्चा हुई। तभी तो स्कूल के निर्णायक मंडली ने अक्षत को प्रथम घोषित किया। स्कूल के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती ने कहा पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता है। बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम प्रस्तुति के समय दर्शक दीर्घा से अक्सर "हर हर महादेव" उद्घोष से हॉल गूंजता रहा, कलाकारों को शाबाशी मिलती रही।अक्षत को डांस कंपीटीशन में प्रथम आने पर अक्षत के पिता अनिल कुमार वर्मा तथा माता निभा देवी ने बधाई दिया। इसके अलावा शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की तरफ से भी अक्षत को निरंतर बधाईयां मिल रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
02 Dec 2024 12:52:52
रायपुर/ बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां नक्सलियों ने देर रात...
टिप्पणियां