केन्द्रीय विद्यालय में एम्स के डॉक्टरों ने किया छात्राओं को जागरूक
On
रायबरेली। केन्द्रीय विद्यालय, रायबरेली में पीएम श्री विद्यालय गतिविधियों के अंतर्गत ‘मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और लिंग संवेदनशीलता’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा डॉ. भोला नाथ, एचओडी, समुदाय और परिवार चिकित्सा विभाग एवम् रजिस्ट्रार एम्स रायबरेली का हरित स्वागत करके किया गया इसी क्रम में उप प्राचार्य राजेश त्रिपाठी द्वारा डॉ. नीरज पवार सहायक प्रोफेसर, प्रधानाध्यापक आर .बी शर्मा द्वारा डॉ. अश्वनी सेठ सीनियर रेजिडेंट, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार द्वारा डॉ. अभिप्सा ओझा, सीनियर रेजिडेंट एवम विज्ञान शिक्षिका अंजली राणा द्वारा डॉ. आयुषी गोयल का हरित स्वागत किया ।
कार्यशाला में एम्स रायबरेली के उपरोक्त पाँच डॉक्टरों की टीम ने छात्राओं को ‘मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और लिंग संवेदनशीलता’ विषय पर विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा जानकारी प्रदान की व जागरूक किया । प्रस्तुतिकरण के बाद विद्वान व अनुभवी डॉक्टरों द्वारा छात्राओं से वार्ता की गई और उनके सभी प्रश्नों का समुचित उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शान्त की गई । अंत में छाया यादव प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यशाला का संचालन मिनेश सिंह प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा अभिषेक सिंह प्रवक्ता भूगोल के सहयोग से किया गया ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमित चौहान, कोमल मौर्य एवं कमला देवी आदि का भी अमूल्य योगदान रहा ।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Jun 2025 23:58:28
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
टिप्पणियां