टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार की जाएगी अग्रिम कार्यवाही।

टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार की जाएगी अग्रिम कार्यवाही।

मानक पूरे न मिलने पर औषधि निरीक्षक ने 7 दिन के लिए बंद कराई,आजाद सर्जिकल फार्मा की दुकान।

रामपुर:औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में नकली,अधोमानक एवं नशीली दवाओं एवं प्रतिबंधित  दवाइयों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।उक्त के क्रम में शुक्रवार को औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा आजाद सर्जिकल फार्मा पीला तालाब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के रूल 65 का अनुपालन नहीं किया जा रहा है एवं क्रय एवं विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया।जिस पर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि  ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के अंतर्गत 22 (1) (d) लगाकर दुकान 7 दिन के लिए बंद कर दी गई एवं निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल को प्रेषित किया जा रहा है अथवा तीन संदिग्ध नमूने लिए गए जो की स्टेट ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री लखनऊ भेजा जा रहा है।टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी l
 
 
Tags: Rampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News