विद्युत कनेक्शन कटने के बाद बिजली का उपयोग कारना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया जुर्माना
By Bihar
On
बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर एक जांच दल का गठन कर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता, संझौली प्रमुदित रक्त पटेल के नेतृत्व में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बताते चले कि बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र की राशि बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काट रही है परंतु कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा किये अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने लग रहे हैं। इसी बीच प्रखंड-संझौली के उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाने को लेकर ग्राम-राजाडीह के सिपाही राम, पिता-सूरज राम पर 30131 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में क्षेत्रीय मिस्री धर्मेंद्र कुमार, रविन्द्र सिंह, जगरनाथ सिंह उपस्थित थें।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Feb 2025 22:09:41
महाकुम्भनगर, 10 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए अपने बयान के...
टिप्पणियां