25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने संम्बंधित बैठक हई आयोजित।
संत कबीर नगर ,20 जनवरी 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने सम्बंधित बैठक हुई आयोजित।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का उद्देश्य भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष भागीदारी और इसके लिए आम आदमी को जागरूक करना है, जिससे मताधिकार के प्रति लोगो में जिम्मेदारी और कर्तव्य का बोध हो और मतदाता मतदान के प्रति उत्साहित रहें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेगें हम’’ को सफल और मजबूत बनाने की दिशा में हम सबको मिल कर व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करना तथा दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जागरूक करना है।
उक्त आशय के विचार मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाये जाने से सम्बंधित व्यक्त किये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक प्रत्येक दिन मतदाता शपथ जनपद के विद्यालयों में, छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा दिलायी जाएगी। शपथ- ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अुक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगंे’’।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ तथा जनपद के अन्य सभी कार्यालयों में भी कार्यालयाध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाने तथा विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं को रैली एवं अन्य कार्यक्रम के तहत मतदान के महत्व और मताधिकार के प्रति जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2024 को मतदाता दिवस मनाये जाने हेतु 23 जनवरी 2024 को हीरालाल इण्टर कॉलेज से मेहदावल चौराह तक प्रात 10 बजे बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जिसमें छात्र/छात्रांए एवं अभिभावक, अध्यापक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, अल्पसंख्यक अधिकारी प्रवीण मिश्र, प्रधानाचार्या निशा यादव, जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्जुन, प्रवक्त रवि प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां