22 जून से खेल को बढावा देने के लिए चेंबर कराएगा बैडमिंटन टूर्नामेंट
रांची । झारखंड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 22 जून को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। टूर्नामेंट में 50 से अधिक संस्थाएं भाग लेंगी। इसमें 250 खिलाडी भाग लेंगे।
यह जानकारी चेंबर की ओर से शनिवार को चेंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।
मौके पर बताया गया कि 22 जून को होनेवाले बैडमिंटन टूर्नामेंट जो बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ रांची डिस्ट्रिक्ट (बीएआरडी) के साथ मिलकर करायी जा रही है। इसे लेकर चेंबर की बीएआरडी से बातचीत हुई है।
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इससे राज्य में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी और आगे चल कर झारखंड राज्य के खिलाडी देश भर में अपना और राज्य का नाम ऊंचा कर सकेंगे। यह भी कहा कि यह टूर्नामेंट राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा।
स्कूल और कॉलेजों को भी किया जाएगा आमंंत्रित
उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया और गौतम शाही ने संयुक्त रूप से कहा कि इस खेल से सरकार और व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय और मजबूत होगा। इस टूर्नामेंट में सरकार के विभाग को भी आमंत्रण देने की बात पर चर्चा की गई। यह सुझाया गया कि सरकार की खेलकूद और अन्य विभाग को भी इस टूर्नामेंट से जोड़ा जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि स्कूल और कॉलेज को भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। टूर्नामेंट में सुबह से शाम तक खान पान की व्यवस्था रहेगी। साथ ही मेडिकल की टीम की भी तैनाती होगी।
टूर्नामेंट में जितने वाली टीम के लिए नगद ईनाम के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस दौरान बैडमिंटन टूर्नामेंट का पोस्टर विमोचन भी किया गया।
मौके पर चेंम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, चेंम्बर कनेक्ट उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया, स्पोर्ट्स उप समिति चेयरमैन गौतम शाही, बार्ड के सचिव निर्मल डे, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी मनीषा रानी तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे।
टिप्पणियां