769 बच्चों ने दी डॉ. कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा
दो परीक्षा केंद्रों पर 84% बच्चे हुए शामिल
On
कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत बच्चों के लिए आईएसपी ने कराई परीक्षा
बाराबंकी। डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को दो केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस दौरान परीक्षा में पंजीकृत 920 प्रतिभागियों में से 769 प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 151 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहीं। 84 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। सचल दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर द्वारा आयोजित डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 920 छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। रविवार को दो परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11.30 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य परीक्षा सम्पन्न हुई।
शहर मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी में 536 के सापेक्ष 428 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा हरख स्थित युग निर्माण इंटर कॉलेज में 384 के सापेक्ष 341 छात्र/छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने बताया कि परीक्षा तीन वर्गों जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक), मैट्रिक लेवल (कक्षा 9 व 10) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 11 व 12) के अन्तर्गत आयोजित की गयी थी। तीनों वर्गों में मेरिट क्रम में चयनित छात्र/छात्राओं को पुरस्कार तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर संरक्षक पंकज गुप्ता पंकी, परीक्षा संयोजक आशीष आनन्द, परीक्षा नियंत्रक पंकज वर्मा कँंवल, परीक्षा व्यवस्थापक राघवेंद्र सुमन, परीक्षा प्रभारी ई0 दिलीप कुमार वर्मा, अनुपम वर्मा, केन्द्र व्यवस्थापक बाराबंकी अभिषेक नाग, केन्द्र व्यवस्थापक हरख पुष्पराज कनौजिया, हिमांशु पटेल, शिवम कनौजिया, विमलेश कुमार, अमित कुमार, अविनाश वर्मा, विनीत वर्मा, अभिषेक कुमार सिंह, राजलक्ष्मी, नरेंद्र वर्मा, हर्षिता गुप्ता, दीपिका कनौजिया, आरती कनौजिया, शादाब, आशीष आरके, आदि मौजूद रहे।
Tags: Barabanki
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
जिंदा भ्रूण को मृत बताकर प्री-मैच्योर डिलीवरी की...
06 Nov 2024 00:00:51
जयपुर। जयपुर महानगर प्रथम की स्थाई लोक अदालत ने गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु बताकार प्री-मैच्योर डिलीवरी करने...
टिप्पणियां