पद मार्च कर जिनिअ संग अधिकारियों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए बांटे आमंत्रण पत्र
दीपदान व शपथ के माध्यम से भी की गई अपील
अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे,खण्ड विकास अधिकारी/जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह,समूह की महिलाए, ब्लॉक के कर्मचारी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी के साथ विधानसभा क्षेत्र टांडा के अंतर्गत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से चल कर बसखारी बाजार होते हुए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बसखारी तक पैदल मार्च कर राहगीरों तथा दुकानदारों को मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र वितरण किया गया।
इसके उपरांत बसखारी ब्लॉक परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों के साथ दीपक जलाया गया और लोगो द्वारा शपथ लिया गया कि शत प्रतिशत मतदान करेंगे। लोकतंत्र के महा पर्व पर अपनी आहुति डालेंगे। विकासखंड परिसर दीपक से जगमगा उठा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया। तथा वाहन रैली को मतदाता जागरूकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। समूह की दीदियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया।उन्होंने वृद्ध ,युवा एवं अन्य मतदाताओ को पारंपरिक आमंत्रण दिया,
एव पीला अक्षत,फूल - माला, प्रसाद सहित आमंत्रण पत्र देकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में वोट रूपी/ मतदान रूपी आहुति डालने के लिए पूरे विधि विधान से आमंत्रित किया गया है ।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि 25 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों पर उपस्थित होकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद वासियों को दिनांक 25 मई, 2024 को अपने मतदेय स्थल पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रित किया है तथा उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया गया है।इस प्रकार के आयोजन से वृद्ध ,युवा एवं महिलाओं में भी एक अलग उत्साह दिखाई पड़ा तथा लोगों ने मतदान में प्रतिभाग करने का विश्वास दिलाया।
टिप्पणियां