जिला कारागार एवं वन स्टाप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया
विधि छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप करने के लिए 24 मई तक करें आवेदन
On
बिजनौर - उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रेय शुक्ला द्वारा जिले में स्थित वन स्टाप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, मास्टर रजिस्टर का अवलोकन किया गया मास्टर रजिस्टर अधूरा पाया गया जिसके सम्बन्ध में केन्द्र प्रभारी को उक्त रजिस्टर को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात अल्पावास का निरीक्षण किया गया जहां साफ सफाई का अभाव मिला जिसके सम्बन्ध में केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि निरन्तर साफ सफाई प्रत्येक दिवस पर स्वच्छता का ध्यान रखे। निरीक्षण के दौरान 10 संवासिनी उपस्थित पायी गयी जिसमें वृद्ध महिला निरीक्षण के दौरान नदारद मिली।
जिसके सम्बन्ध में केन्द्र प्रभारी से पूछा गया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।तत्पश्चात जिला कारागार, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु चिन्हित किया गया, जिसके सम्बन्ध में कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उक्त बन्दियों का डाटा एल०ए०सी०एम०एस पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जेलर रविन्द्र नाथ, उपजेलर अरविन्द कुमार, उपजेलर श्रीमती कलावती उपस्थित रहे। श्री शुक्ल ने यह भी बताया किराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशानुसार विधि छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली द्वारा 01 जून 2024 से 30 जून 2024 के मध्य जनपद बरेली में कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें विधि महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्रायें अपना आवेदन 24.05.2024 तक कालेज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर निर्धारित प्रारूप पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर में प्रस्तुत कर सकते है या सीधे अपने आवेदन पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली में भी निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है।
Tags: Bijnor
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 23:14:04
फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
टिप्पणियां