वीर खालसा सेवा समिति की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 44 लोगों ने किया रक्तदान
On
श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहीदी पर्व को समर्पित रक्तदान शिविर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में लगाया गया।
रामपुर : शुक्रवार को वीर खालसा सेवा समिति की ओर से श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहीदी पर्व को समर्पित रक्तदान शिविर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में लगाया गया जिसमें 44 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि रक्तदान महादान है इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है।वीर खालसा सेवा समिति का यह बहुत ही सराहनीय कदम है और वीर खालसा सेवा समिति बधाई की पात्र है जो समय-समय पर सामाजिक कार्यों में आगे रहती है।समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा जब भी ब्लड बैंक को ब्लड की जरूरत होती है समिति द्वारा तुरंत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।खून के बिना किसी की जान न जाए यही हमारी सोच और यही हमारा संकल्प है।आगे भी वीर खालसा सेवा समिति रक्तदान शिविर आयोजित करती रहेगी।इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा,सरदार मनमीत सिंह,गुलशन अरोड़ा,गुरमीत सिंह,सेवा सिंह,लखविंदर सिंह,सुनील अग्रवाल,बलराम सिंह,सुरजीत सिंह,मोनू सिंह,सुखविंदर सिंह पड़ा,कारणदीप सिंह,विक्रमजीत सिंह,एडवोकेट सनी कपूर,अमनदीप सिंह,ग्रंथि सुरजीत सिंह,कुलविंदर सिंह,दीप अरोड़ा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस मौके पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक स्टाफ भी मौजूद रहा।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 22:19:16
दो बार के पर्वतारोही तेज तर्रार आईएएस ने डीएम ने संभाला जिलाधिकारी का कार्यभार आजमगढ़। आमजन की समस्याओं का त्वरित...
टिप्पणियां