उप्र में लोकसभा चुनाव के दौरान 1479 लाख नकदी, 3527 लाख की ड्रग जब्त

 उप्र में लोकसभा चुनाव के दौरान 1479 लाख नकदी, 3527 लाख की ड्रग जब्त

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को एक जारी बयान में बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने एक मार्च से 28 मार्च तक 1479.20 लाख रुपये नकद धनराशि, 2242.06 लाख रुपये कीमत की 632245.35 लीटर शराब, 3527.60 लाख रुपये कीमत की 4499949.66 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 1.43 लाख रुपये के 298 मुफ्त उपहार एवं 112.34 लाख रुपये कीमत की 896.21 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 9140.81 लाख रुपये कीमत की ड्रग, नकदी, मुफ्त उपहार, शराब, बहुमूल्य धातुएं व अन्य सामग्री जब्त किया है। 28 मार्च को निर्वाचन टीमों की सक्रियता के कारण जनपद गाजीपुर की गाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की एक किलोग्राम ड्रग को पकड़ कर जब्त किया गया है।

नवदीव रिणवा ने बताया कि जनपदों में निर्वाचन की टीमों की कार्रवाईयों में जनपद बहराइच की नानपारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 74 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 7.4 किलोग्राम ड्रग तथा जनपद गाजियाबाद की गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13.54 लाख रुपये नकद धनराशि पकड़ी गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियां प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखकर जब्त की कार्रवाई कर रही है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प