अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर कराये तलाक के कागजो पर हस्ताक्षर
फिरोजाबाद , थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में ब्रीजा कार, हीरे की अंगूठी और नकद आठ लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर इंजीनियर पति और उसके परिजनों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसे विश्वास में लेकर इटावा स्थित कचहरी ले गये और वहां तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करा लिये। जब इसकी जानकारी पीड़िता को हुई तो उसने थाने में तहरीर दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र डाला और न्यायालय के आदेश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मोहल्ला शंकरपुरी निवासी प्रज्ञा उर्फ मौना उर्फ स्नेहलता पुत्री वरुण कुमार की वर्ष 2021 में शिव कुमार उर्फ शीलू उर्फ रोहित निवासी आलियापुर बकेवर इटावा के साथ शादी हुई थी। शादी में 25 लाख रुपये खर्च किये गये थे। लेकिन शादी के बाद से ही इंजीनियर पति और उसके परिजन अतिरिक्त दहेज में एक ब्रीजा कार, हीरे की अंगूठी और 8 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। जब उसने कहा कि उसके पिता ने शादी के समय अपनी सामर्थ के हिसाब से रुपये दिये थे। लेकिन अब और ज्यादा रुपये देने में समर्थ नहीं हैं। इसके बाद पित और उसके परिजनों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट की और उसे घर में भूखा प्यासा रखा। आरोप है, कि 24 नवंबर को ससुरालीजनों ने सोची समझी साजिश के तहत एक राय होकर अतिरक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे रास्ते से हटा कर दूसरी शादी करने का प्लान बनाया। पीड़िता को विश्वास में लेकर इटावा कचहरी पहुंचे और उससे टाइपशुदा कागजों पर हस्ताक्षर करा लिये। जब उसे जानकारी हुई तो पता चला कि वे तलाक दावे के कागज थे। पीड़िता के प्राथर्ना पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां