वजनी वस्तु से प्रहार कर युवक की हत्या, दोस्त पर शक
गाजियाबाद। विजयनगर थाना के अंबेडकरनगर में बुधवार को एक 23 वर्षीय युवक की वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। युवक का शव घर के कमरे में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है। पुलिस को युवक के दोस्त पर शक है।एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम शुभम (23) था। वह अपने दोस्त प्रेम के साथ सौदान सिंह के मकान में किराए पर रहता था। दोनों एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। घटना के बाद से प्रेम फरार है। शक है कि उसी ने भारी वस्तु से वार करके दोस्त की हत्या की है। शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला। जबकि कमरे का ताला लगा हुआ था।मकान मालिक सौदान सिंह ने पुलिस को बताया कि प्रेम ने उनके बेटे हिमांशु से मंगलवार सुबह पांच हजार रुपये पेटीएम में लिए थे और शाम को नकद लौटाने की बात कही थी। वह उनके पांच हजार रुपये लेकर भी भाग गया। शुभम व प्रेम दोनों बनारस के पास भदोही के सिखेड़ी गांव के रहने वाले हैं।एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक सौदान सिंह की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां