Airtel के 200 रुपये से कम वाले प्लान से बढ़ी BSNL, Vi की टेंशन
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। Airtel भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के पास इस समय करीब 38 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। एयरटेल के पोर्टफोलियो में अपने इन यूजर्स के लिए कई सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने 2G यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले वॉइस ओनली प्लान पेश किए हैं, जिनमें यूजर्स को 365 दिन तक की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। वहीं, स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कंपनी के पास 200 रुपये से भी कम कीमत में एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का भी लाभ मिलता है।
200 रुपये से कम वाला प्लान
एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 199 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी इसमें यूजर्स को पूरे भारत में कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। इसके अलावा यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग भी ऑफर किया जाता है। एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 2GB डेटा बिना किसी डेली लिमिट के ऑफर किया जाता है। इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। कंपनी का यह 28 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान है।
डेली 1.5GB डेटा वाला प्लान
भारती एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 28 दिन की वैलिडिटी वाला एक और प्लान ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान भी फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। एयरटेल अपने इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कंप्लिमेंटरी सर्विसेज भी ऑफर करता है। कंपनी का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 349 रुपये की कीमत में आता है। इसके लिए यूजर्स को डेली करीब 11 रुपये का खर्च आता है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Mar 2025 12:21:51
मिर्जापुर । जिगना थाना क्षेत्र के बजटा गांव के चकिया चौराहे पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।...
टिप्पणियां