Airtel ने वॉयस और SMS के साथ उतारे दो नए प्लान

  Airtel ने वॉयस और SMS के साथ उतारे दो नए प्लान

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान्स रोल आउट किए हैं। ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए हैं जो डेटा यूसेज से ज्यादा वॉयस कॉल्स और एसएमएस सर्विसेज को प्रायोरिटी देते हैं। टेलिकॉम जायंट के लेटेस्ट ऑफरिंग्स ऐसे कस्टमर्स को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो एसेंशियल कनेक्टिविटी का आनंद लेते हुए बजट-फ्रेंडली ऑप्शन चाहते हैं। नए लॉन्च किए गए प्लान्स के बारे में आइए जानते हैं।

एयरटेल का 1849 रुपये वाला एनुअल प्लान
लॉन्ग-टर्म ऑप्शन्स पसंद करने वाले यूजर्स को टारगेट करते हुए, 1849 रुपये का प्लान साल भर की वैलिडिटी वाला ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3600 SMS के साथ आता है। इसके अलावा, कस्टमर्स को एयरटेल रिवार्ड्स के तौर पर 3 महीने का अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स भी मिलेगा। यह प्लान अपने पिछले प्लान से लगभग 110 रुपये सस्ता है, जो एनुअल रिचार्ज यूजर्स के लिए एक कॉस्ट-इफेक्टिव ऑप्शन ऑफर करता है।

एयरटेल का 469 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
469 रुपये की कीमत वाला ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 900 SMS ऑफर करता है। सब्सक्राइबर्स को 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी यहां मिलते हैं। इस प्लान की कीमत एयरटेल के पहले लॉन्च किए गए वर्जन से लगभग 30 रुपये कम है, लेकिन यह समान बेनिफिट्स ऑफर करता है।

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक ये नए प्लान पुराने 499 रुपये और 1,959 रुपये के ऑफरिंग्स को रिप्लेस करते हैं। जो अब एयरटेल के प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, एयरटेल ने 499 रुपये की कीमत वाला एक नया STV अनाउंस किया था। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 900 फ्री SMS और 84 दिनों की वैलिडिटी थी। इसी तरह 1,959 रुपये वाले प्लान को भी उतारा गया था। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की थी और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 तक SMS ऑफर किए गए थे। ये प्लान्स अब टेलिकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट से हटा दिए गए हैं।

इस साल की शुरुआत में, एयरटेल ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, बदलती कस्टमर प्रायोरिटी के जवाब में वॉयस और SMS फोकस्ड प्लान पेश किया था। डेटा-हैवी पैकेज से उन प्लान्स पर फोकस शिफ्ट हो गया है जो कम्युनिकेशन सर्विसेज पर जोर देते हैं।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
भोपाल । केन्द्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास...
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
आधी रात को भारत ने'ऑपरेशन सिंदूर' किया शुरू
पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी
गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत
 मण्डल रेल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा