मिर्जापुर में गंगा स्नान के करते डूबा युवक, तलाश जारी

मिर्जापुर में गंगा स्नान के करते डूबा युवक, तलाश जारी

मिर्जापुर । विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत गोपालपुर मड़गुड़ा में शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक 19 वर्षीय युवक डूब गया। युवक की पहचान राहुल निषाद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निषाद निवासी गोपालपुर मड़गुड़ा के रूप में हुई है।

परिजन के अनुसार, राहुल सुबह करीब 11 बजे गंगा स्नान के लिए गया था, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति और अष्टभुजा चौकी प्रभारी मोतीलाल यादव तुरंत मौके पर पहुंचे। डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया था,तलाश

जारी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां