असली नोटों के बीच सफेद कागज लगा टप्पेबाजी करने वाला गिरफ्तार

असली नोटों के बीच सफेद कागज लगा टप्पेबाजी करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में असली नोटों के बीच नकली नोट लगाकर खाते में रूपये ट्रांसफर कराने वाले टप्पेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सफेद कागजो से मिक्स गड्डी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया सरोजनीनगर इलाके में असली नोटों के बीच सफेद कागज लगाकर टप्पेबाजी किये जाने की घटना सामने आ रही थी। इस मामले में पुलिस ने टीम गठित की थी। 

मुखबिर की सूचना पर दरोगा निशु चौधरी ने टप्पेबाजों के लक्ष्मण चौक पर मौजूद होने की जानकारी मिली। जिसके बाद दरोगा निशु चौधरी मौके पर टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया,जबकि दूसरा व्यक्ति रेलिंग कूदकर भाग गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के बवाना कालोनी के रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है। आरोपी के पास से नोट और कागज की दो मिक्स गड्डी,एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है। 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नोटों की मिक्स गड्डी दिखाकर अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे,और यह मिक्स गड्डी देकर मौके से फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।        

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां