वाराणसी में दो नाव आपस में टकराई, सवार सुरक्षित
वाराणसी। जिले के दशाश्वमेध घाट से सटे मानमंदिर घाट के ठीक सामने गंगा नदी में एक बड़ा नाव हादसा टल गया। शुक्रवार को यात्रियों से भरी बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई। हादसे में छोटी नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में 6 लोग सवार रहे। हादसे से नदी में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। सभी को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया।
अपर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बड़ी नाव पर 58 लोग और छोटी नौका पर 6 लोग सवार रहे। टक्कर में छोटी नाव पलट गई। रेस्क्यू टीम ने छोटी नौका पर सवार सभी लोगों को गंगा से सुरक्षित निकाल लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में दो यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा गया। दोनों नाव संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उधर, प्रशासन की ओर से यात्रियों से सतर्क रहने और नाविकों से भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है। जिला प्रशासन ने गंगा में नाव संचालन को लेकर सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का निर्देश दिया है। वहीं, यात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत नावों से यात्रा करें और सुरक्षा निदेर्शों का पालन करें।
टिप्पणियां