वाराणसी में दो नाव आपस में टकराई, सवार सुरक्षित

वाराणसी में दो नाव आपस में टकराई, सवार सुरक्षित

वाराणसी। जिले के दशाश्वमेध घाट से सटे मानमंदिर घाट के ठीक सामने गंगा नदी में एक बड़ा नाव हादसा टल गया। शुक्रवार को यात्रियों से भरी बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई। हादसे में छोटी नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में 6 लोग सवार रहे। हादसे से नदी में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। सभी को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया।  

अपर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बड़ी नाव पर 58 लोग और छोटी नौका पर 6 लोग सवार रहे। टक्कर में छोटी नाव पलट गई। रेस्क्यू टीम ने छोटी नौका पर सवार सभी लोगों को गंगा से सुरक्षित निकाल लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में दो यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा गया। दोनों नाव संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उधर, प्रशासन की ओर से यात्रियों से सतर्क रहने और नाविकों से भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है। जिला प्रशासन ने गंगा में नाव संचालन को लेकर सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का निर्देश दिया है। वहीं, यात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत नावों से यात्रा करें और सुरक्षा निदेर्शों का पालन करें।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी