कुशीनगर : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल व दो अन्य गिरफ्तार

कुशीनगर : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल व दो अन्य गिरफ्तार

पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जाये जा रहे 12 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद

कुशीनगर,तरुण मित्र। जनपद में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज रविवार को पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति द्वारा पिकप से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना कसया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हेतिमपुर के पास गाढ़ाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि दो पिकप सामने से आते हुए दिखाई दी, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से वाहन चढाने का प्रयास करते हुए वाहन को ग्राम सिरसिया की ओर लेकर भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा गाड़ाबंदी कर चारो तरफ से घेर लिया। अपने को घिरते देख अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर गोली चलायी गयी जवाबी प्रतिरक्षा में शाह आलम पुत्र मुख्तार आलम व एहसान अली पुत्र सौकत अली ग्राम अहिरौली दुबौली तकिया टोला थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया व दो अभियुक्तगण भाग रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार पशु तस्करों की पिकप वाहनो से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 12 राशि गोवंश बरामद मिले व अभियुक्तगणो के पास से दो अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद फायर शुदा खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 995/2023 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा
ग्रेनेडा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को 133 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजेय...
बालों में सरसों का तेल और मेथी लगाने से क्या होता है? 
"पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक" : मोदी
क्या आपको भी कॉर्न चाट खाना पसंद है? अगर हां, तो....
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने शांति के लिए वैश्विक एकजुटता पर दिया बल
ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और चले लाठी-डंडे महावीर मंदिर में तोड़-फोड़
ट्रंप ने घोषित की 'मेजर डिजास्टर', टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70