इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी डाॅली शर्मा के नामांकन की सफलता दे गई जीत के संकेत

गाजियाबाद।( तरूणमित्र )

इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी डाॅली शर्मा के नामांकन की सफलता दे गई जीत के संकेत

इण्डिया गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी डॉली शर्मा के नामांकन समारोह को जिस तरह से सफल बनाने का काम किया गया और इसे सफल बनाने के लिए बेहद शानदार भूमिका निभाने का काम गाजियाबाद जिला एवं महानगर समाजवादी पार्टी के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया है, साथ ही कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर ये तस्वीर तो साफ हो गई है कि इण्डिया गठबंधन इस बार गाजियाबाद में अपना सिक्का जमा चुका है, इसी के साथ सबसे अहम बात यह है कि डाॅली शर्मा एक पढ़ी-लिखी महिला प्रत्याशी हैं और एक दूसरे का सम्मान करने का काम वह शुरूआती दौर से ही करती आई हैं। इसी के साथ सबसे बड़ी और अहम बात ये है कि डाॅली शर्मा के पिता जी जोकि पूर्व में पार्टी के महानगर अध्यक्ष रहे नरेन्द्र भारद्वाज की बात करें तो ये सच है कि उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की गिनती नहीं है। वहीं दूसरी ओर डाॅली शर्मा के चाचा मनोज भारद्वाज और उनके बड़े भाई संजय शर्मा जोकि पूर्व में वसुंधरा के तीन बार कांग्रेस से पार्षद रहे हैं और जनता के बीच मनोज भारद्वाज और संजय शर्मा की बेहतर छवि के चलते इस बार मुस्लिम, दलित ब्राह्मण समाज की वोट सीधे तौर पर कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार डाॅली शर्मा को जाएगी इसी के साथ अन्य वोटों की फेरहिस्त भी डाॅली शर्मा के साथ होगा, आपको बताते चलें कि कोरोना काल के दौरान फरिश्ते के रूप में इस भारद्वाज परिवार ने काम किया है जिसके परिणाम स्वरूप जनता डाॅली शर्मा को वोट जाना तय है। वहीं भाजपा प्रत्याशी वैश्य होने के चलते इधर का भी अधिकांश वोट भी इंडिया गठबंधन को जाएगा, उधर बसपा प्रत्याशी ठाकुर होने के चलते दलित वोट भी सीधे तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी डाॅली शर्मा के पक्ष में होगा ये है आंकलन इस विषय में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी मजबूत स्थिति में दिख रही हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव सहित उनकी पूरी टीम अपने प्रत्याशी के लिए एंड़ी चोटी की ताकत आजमाने का काम कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां