पुलिस अधीक्षक ने लाउडस्पीकरों को किया चेक, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 05.12.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा मन्दिर व मस्जिद पर लगे तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र/लाउडस्पीकर के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत समय माता मन्दिर, नूरी मस्जिद, मदीना मस्जिद, खलीलाबाद का भ्रमण किया गया । इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक इंद्भूरषण सिंह* सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देश के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के समस्त थानो की पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया गया, समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान अवैध लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया गया तथा मानक के अंतर्गत ही लाउडस्पीकर लगवाने की हिदायत दिया गया। मानक से अधिक तेजी से बज रहे लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया तथा आवाज मानक के अनुरूप रखने हेतु निर्देशित किया गया।
टिप्पणियां