ओवरटेक को लेकर  विवाद,छात्र का पीछा कर मारा चाकू

पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

ओवरटेक को लेकर  विवाद,छात्र का पीछा कर मारा चाकू

लखनऊ। विभूतिखंड इलाके में बाइक सवार युवकों ने साइड नहीं मिलने पर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र अपनी स्कूटी सर्विस कराने दोस्त के साथ हजरतगंज जा रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवारों से साइड को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें आरोपियों ने पीछा करके मारपीट के दौरान पीठ में चाकू मार दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक़ मूलरूप से सिद्धार्थनगर का रहने वाला अमन दुबे पुत्र प्रभाकर दुबे राम स्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। लखनऊ के कंचनपुर मटियारी में अपने दोस्त जौनपुर निवासी निशल यादव पुत्र राजेश यादव के साथ रहता है। शनिवार दोपहर अपनी स्कूटी सर्विस कराने के लिए हजरतगंज की तरफ जा रहा था। मटियारी चौराहे के पास साइड देने को लेकर पल्सर सवार 3 लोगों से कहासुनी हो गई। तीनों लड़के अपना मुंह बांधे हुए थे। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।

इसके बाद अमन वहां से चला गया। समिट बिल्डिंग के पास पहुंचा था तभी उसी बाइक से दो लड़के आकर स्कूटी के आगे बाइक लगा दिए। पीछे से आई बीएमडब्ल्यू कार से 5-6 लोग उतरकर गाली देने के साथ मारपीट शुरू कर दिए। मारपीट होता देख उसका साथी निशल मौके से भाग निकला। इस दौरान किसी ने अमन की पीठ में चाकू मार दिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में इलाज के लिए लोहिया पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है कि छात्र के पीठ में चाकू लगा है। हालत खतरे से बाहर है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया मामले में छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
भोपाल । केन्द्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास...
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
आधी रात को भारत ने'ऑपरेशन सिंदूर' किया शुरू
पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी
गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत
 मण्डल रेल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा