महाकुम्भ में पुलिसकर्मियों को दी गई सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग

मौनी अमावस्या पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : डीजीपी

महाकुम्भ में पुलिसकर्मियों को दी गई सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग

लखनऊ। मौनी अमावस्या एवं अमृत स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी गई है। यह  जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने दी। पुलिस महानिदेशक दो दिवसीय भ्रमण के दौरान संगम स्नान करने के बाद महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। आगामी मौनी अमावस्या के महत्त्वपूर्ण स्नान के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर रात्रि में समीक्षा बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । 

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने जल पुलिस के एफ आर पी बोट से संगम घाट सहित सभी घाटों का निरीक्षण एवं स्वयं बोट को चलाकर रिवर पेट्रोलिंग की । पुलिस महानिदेशक ने आगामी अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया कि श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है। उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि इस महाकुम्भ को ग्लोबल प्लेटफार्म पर लाया गया है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु एवं स्नानार्थी संगम स्नान के लिए आ रहे है। 

पुलिस महानिदेशक ने यह भी बताया कि महाकुम्भ ड्यूटी के लिए आए हुये सभी पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी गई है जिसमें पुलिस कर्मियों को यह बताया गया है कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों से विनम्रता के साथ बात करनी है और उनकी हर समस्या का निदान करना है। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के साथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 मौसम का कहर: तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही  मौसम का कहर: तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही
रांची। झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में रविवार को तड़के मौसम ने कहर बरपाया। भारी गर्जना के साथ...
शहीद सीआरपीएफ एसआई सुनील कुमार मंडल को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
दिशा पटानी ने आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में किया शानदार डांस
राजस्थान में एक अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय
पूर्ववर्ती सरकारों के कारण नहीं बढ़ा सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन : शेखावत
फिट उत्तराखंड से ही बनेगा समृद्ध उत्तराखंड...
मकान के विवाद को लेकर युवक ने भाई और भतीजे को चाकू मारकर घायल किया