पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर के पैर में लगी गोली
कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में शातिर चोर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार सवार को रोकने का प्रयास किया। तो उसने भागते हुए पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले पनकी में हुई बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ पूर्व में ग्यारह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव ने बताया कि शिवराजपुर निवासी शिव नारायण उर्फ शीलू पर 11 आपराधिक मामले दर्ज है। बीती 19 मई को उसने अपने गिरोह के साथ पनकी के रहने वाले हरिओम के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपित के खिलाफ सचेण्डी, चौबेपुर, शिवराजपुर, बिठूर, कल्याणपुर और अकबरपुर थाने में मामले दर्ज हैं।
मुखबिर और सर्विलांस के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि देर रात शातिर शिव नारायण उर्फ शीलू इंडस्ट्रियल एरिया पनकी में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। इसी दौरान पनकी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उसे रोका लेकिन उसने पुलिस टीम पर ही फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर पर गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त होने वाली एक कार, तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
टिप्पणियां