फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी टीम इंडिया में सेलेक्शन होते ही

 फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी टीम इंडिया में सेलेक्शन होते ही

करुण नायर  :  इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जो कुछ समय पहले तक गुमनाम था। आप भी सोच रहे होंगे कि वो खिलाड़ी कौन हैं तो आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं। एक दो साल पहले तक सभी का मानना था कि अब टीम इंडिया में उनकी वापसी नामुमकिन है। लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। साल 2024 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए, जिसका परिणाम ये हुआ कि उन्हें इस साल आईपीएल में खेलने का मौका मिला। वहीं अब भारत की टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी हुई है।

जारी आईपीएल सीजन में करुण नायर के आंकड़े
आईपीएल में 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से था। इस मैच में दिल्ली ने सफलतापूर्वक 207 रनों का टारगेट को हासिल किया। इस रन चेज में करुण नायर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। हालांकि वो अर्धशतक लगाने से चूक गए। नायर ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 8 मैच खेले, जहां उन्होंने 24.75 की औसत से 198 रन बनाए। उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में 89 रन बनाकर सबको प्रभावित किया था, लेकिन उसके बाद वो कुछ मैचों में फेल रहे। जिस वजह से उन्हें ड्रॉप भी किया गया। हालांकि सीजन के आखिरी मैच में उन्हें मौक दिया जहां उन्होंने अच्छी बैटिंग की।

काउंटी क्रिकेट में करुण नायर का प्रदर्शन
नायर का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। अगले महीने जब टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी तो वहां नायर को प्लेइंग XI मौका मिल सकता है। नायर के पास घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है। उसको देखते हुए आने वाले पांच मैचों की सीरीज में उन्हें मौका मिलने की संभावना है। नायर ने 2023 में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए तीन मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 83 के औसत से 249 रन बनाए, उस सीजन में उन्होंने सर्रे के खिलाफ शतक भी लगाया था। उसके अगले सीजन में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर भी वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस काे जयंती पर किया याद मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस काे जयंती पर किया याद
भाेपाल। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् रासबिहारी बोस की जयंती पर नमन किया है। इस दौरान...
पश्चिम मेदिनीपुर के गांव में पसरा सन्नाटा, नाबालिग की आत्महत्या के बाद गांव छोड़ भागे पुरुष
राजतंत्र की समाप्ति के 19 साल बाद ज्ञानेन्द्र शाह ने किया राजदरबार में प्रवेश
सुरक्षा बलों ने मणिपुर से किए तीन उग्रवादी गिरफ्तार
एनीकट से महामाया मंदिर तक लगे 10 सोलर लाइट्स बलरामपुर में एक माह के अंदर खराब
आज से भारत से मात खाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चार देशों की यात्रा पर
 दिल्ली में आज मुख्यमंत्री साय मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल