नोडल अधिकारी ने दूसरे दिन अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने दूसरे दिन अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

अंबेडकर नगर।नेहा जैन विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक नोडल अधिकारी ने जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर के इनक्यूबेशन सेंटर, विकासखंड कटेहरी में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय प्रतापपुर चमुर्खा, विकासखंड बसखारी में गो–आश्रय स्थल बसहिया व ग्राम पंचायत जल्लापुर साबुकपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों,  विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत इंदापुर के पंचायत भवन, विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत मदैनिया में जल जीवन मिशन के कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण किया।
           नोडल अधिकारी ने जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज सर्वप्रथम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के  इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया और कॉलेज के छात्रों, प्री इनक्यूबेटेड स्टार्टअप और स्टार्टअप के साथ बातचीत की और इन्क्यूबेशन में कुल 17 इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप है जिसमे से एकलसूत्र एडटेक प्राइवेट लिमिटेड से संवाद किया तथा उनके काम को सराहना भी की।
     इस दौरान महोदया ने इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा स्टार्टअप के लिए किये गए काम की सराहना की। उन्होंने इनक्यूबेशन सेंटर को इनक्यूबेशन के क्षेत्र में और तेजी से विकास करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। उन्होंने आईबीएम हैकाथॉन में भागीदारी, कॉलेज के छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट प्रमाणन, लिंक्डइन और अन्य प्लेटफॉर्म पर छात्र प्रोफाइल अपडेट करना, स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप इनोवेशन के कार्यान्वयन के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय, राज्य और भारत स्तर पर अन्य संस्थान और आस-पास के क्षेत्र के साथ इनोवेशन से जुड़ी गतिविधि में भाग लेने के लिए छात्रों को जागरूक करने, डीआरडीओ समस्या कथन कार्यक्रम "डेयर टू ड्रीम" में छात्रों की भागीदारी पर बल दिया कि अधिक से अधिक प्रतिभाग करें। इस अवसर पर रजिट्रार  विशाल सिंह चंदेल, डीन प्रभुदत द्विवेदी इन्क्यूबेशन कोऑर्डिनेटर  शिवेंद्र पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।
            इसके उपरांत जनपद के नोडल अधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय प्रतापपुर चमुर्खा, विकास खण्ड कटेहरी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में मुख्य भवन, डॉरमेट्री हाल आदि का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए, ताकि विद्यालय में शिक्षण कार्य इसी शैक्षिक सत्र में प्रारम्भ हो सके। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता यूपी सिडको,जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।
      इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने गो आश्रय स्थल बसहिया का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में कुल 56 गोवंश (39 नर 17 मादा) संरक्षित एवं स्वस्थ पाए गए। सभी पशुओं की ईयर टैगिंग की गई थी। पशु आहार एवं भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। पशु हेतु पेयजल की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध पाई गई। सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील स्थिति में पाया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आश्रय स्थल में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध है साथ ही सोलर स्थापना का प्रस्ताव प्रक्रिया में है। आश्रय स्थल के अवलोकन के दौरान पशुओं को पर्याप्त मात्रा में रोजाना पशु आहार और हरा चारा एवं भूसा निश्चित अनुपात में उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में रखे गए गोबर खाद्य को नियमानुसार समिति के माध्यम से नीलाम करने और संपूर्ण आश्रय स्थल को नियमित साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एक उचित स्थान पर पशुओ हेतु और नाद बनवाने के निर्देश दिए जिससे पशुओं को चारा खाने में और सहूलियत हो सके। इस अवसर नोडल अधिकारी महोदया द्वारा आश्रय स्थल के केयरटेकर से भी वार्ता कर फीड बैक प्राप्त किया गया तथा गोवंशों को कला एवं गुड भी खिलाया गया।
  अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी  द्वारा विकास खण्ड बसखारी के ग्राम पंचायत जल्लापुर साबुकपुर एवं विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत मदैनिया में जल जीवन मिशन के कार्यों का भौतिक निरीक्षण* किया गया। इस दौरान उन्होंने उक्त परियोजनाओं के संबंध में संबंधित कार्यदाई संस्थाओं एवं अधिशासी अभियंता जल निगम से जानकारी प्राप्त की। ग्राम पंचायत जल्लापुर में स्थापित पंप हाउस के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी महोदया द्वारा वहां पर तैनात ऑपरेटर से पंप हाउस को संचालित कर उसका अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कार्यदाई संस्था द्वारा बताया गया कि इस परियोजना से ग्राम पंचायत जल्लापुर के साथ-साथ ग्राम पंचायत सोनहन में भी जलापूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंप हाउस परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान उन्होंने गांव के विभिन्न घरों का भ्रमण कर वहां पर योजना के अंतर्गत नल संयोजन एवं जलापूर्ति की स्थिति तथा पानी की गुणवत्ता को देखा गया इस अवसर पर नोडल अधिकारी  द्वारा स्वयं विभिन्न नलों/टोटियों को खोलकर पानी की आपूर्ति एवं गुणवत्ता की स्थिति देखी गई। उन्होंने लाभार्थियों से जलापूर्ति के समय की भी जानकारी प्राप्त की तथा कार्यदाई संस्था को ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ उन्होंने लाभार्थियों की सुविधा एवं अपेक्षा के अनुसार उचित स्थल पर नल संयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था एवं आईएसए को नल संयोजन से छूटे हुए परिवारों को प्रेरित कर उनके घर पर संयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी  द्वारा ग्राम पंचायत में योजना के रखरखाव हेतु प्रशिक्षित किए गए कारीगरों एवं पानी की जांच हेतु प्रशिक्षित किए गए जल सखियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने ग्राम पंचायत मदैनिया में निरीक्षण के दौरान जल सखियों से पानी की जांच कराई गई जिसमें जल सखियों के पास उपलब्ध जांच किट एक्सपायर पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को सही समय पर सही किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां