बागपत के 10 थानों में 107 पुलिसकर्मियों की तैनाती

बागपत के 10 थानों में 107 पुलिसकर्मियों की तैनाती

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस लाइन से 107 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। ये वे पुलिसकर्मी है जो पिछले एक माह से दंगा नियन्त्र ड्रिल, मॉक ड्रिल ओर प्रतिदिन की परेड में शामिल थे। जिले की बागपत ओर बडौत कोतवाली में सबसे ज्यादा पुलिस कर्मियों की भेजा गया है। एसपी बागपत ने तुरंत ड्यूटी पर पहुंचकर आमद करने के निर्देश दिए है।

वफ्फ संसोधन बिल के बाद से बागपत जनपद की पुलिस लाइन में पिछले एक माह से प्रतिदिन दंगा नियन्त्र ड्रिल, मॉल ड्रिल ओर प्रतिदिन परेड का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्य मे शामिल कॉन्स्टेबल, हेडकोंस्टेबल को ट्रेंड किया गया, जिसके बाद जनपद के 10 थानों थानों सहित स्वाट टीम ओर अभियोजन कार्यालय में पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। इस लिस्ट में कुछ नए पुलिसकर्मियों के अलावा काफी समय से पुलिस लाइन में रहे पुलिसकर्मी भी शामिल है।

तैनाती पाने वालों में

1- बागपत कोतवालों को 16 पुलिस कर्मी मिले है जिसमें

राहुल कुमार, ब्रजभूषण, विपिन कुमार, प्रदीप भाटी, अश्वनी कुमार, कपिल कुमार, जितेंद्र सिंह , विनोद कुमार, प्रेमवीर, करतार सिंह, मीनू, वेदप्रकाश, राधेश्याम, दीपक चौधरी , राकेश कुमार, सुमित कुमार को भेजा गया है।

2- थाना सिंघावली अहीर को सात पुलिस कर्मी मिले है जिनमें ओमप्रकाश, अमित कुमार, विपिन कुमार प्रियंका, आरती मिश्रा, सुभाष, सन्दीप दहिया को भेजा गया है।

3 - बिनोली थाने को 10 पुलिस कर्मियों मिले है जिसमें लेखराज सिंह, रविन्द्र कुमार, गुरदीप कुमार, रजनी, अनुज कुमार सुखवीर सिंह, राकेस कुमार, ओमवीर सिंह, विनीत पंवार मुलायम सिंह को भेजा गया है।

4- खेकड़ा थाने को चार पुलिस कर्मी मिले है जिसमें अमन कुमार, मुकेश सिंह, वीरपाल, रोहित राठौर शामिल है।

5- चांदीनगर थाने को 5 पुलिस कर्मी मिले है जिसमें दानवीर सिंह, लवलित यादव, प्रत्यक्ष, मोहम्मद शादाब ओर नरेंद्र शामिल है।

6- बालैनी थाने को तीन पुलिस कर्मी जिसमें सुनील कुमार, पुनीत कुमार ओर सूरज सिकरवार शामिल है।

7 - बडौत कोतवाली में सबसे ज्यादा 23 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है जिसमें ग्रीश कुमार, अंकित सिंह दलाल, सन्दीप कुमार, सतेंद्र सिंह, नितिन गौतम,योगेंद्र सिंह, दीपक,जसवीर सिंह, ललित कुमार,सचिन कुमार, अंकित कुमार, राजुदीन खान, अनुराधा, धर्म रक्षित, सुनील कुमार, अंकुल सिंह, तेजवीर सिंह, देवेश कसना, बंटी रावल, नीरज,राहुल चौहान, जितेंद्र यादव और नीरज शामिल है।

8- थाना रमाला को 10 पुलिस कर्मी मिले है जिसमें पंकज कुमार, मुस्तकीम, वसीम अहमद, कमल किशोर, ललित कुमार, शक्ति सिंह,सुनील यादव, कपिल देव, हुतेन्द्र यादव, सुनील कुमार शामिल है।

9- छपरौली थाने को 9 पुलिस कर्मी मिले है जिसमें सुमित, सुरेश कुमार, सन्दीप कुमार, दिनेश कुमार, आकाश कुमार, मोहित चौधरी, सरफराज खान, दीपक चौधरी अरविंद कुमार,

10- दोघट थाने को 11 पुलिस कर्मी मिले है जिसमें आदेश कुमार , विनय कुमार, मैनपाल, जितेंद्र, रविशंकर, गोविंद, अंकुल सिंह, सुनील, तेजवीर, रविन्द्र, इंद्रराज सिंह और रविन्द्र शामिल है।

इसके अलावा, अभियोजन कार्यलय में रविंद्र, सत्यपाल, धर्मेंद्र ओर दीपक कुमार को भेजा गया है। संदीप कुमार को सदर मलखान, इरशाद अहमद ओर नरेंद्र कुमार को स्वाट टीम, अमित कुमार को सीसीटीएनएस कार्यालय पुलिस ऑफिस, जबकि दीपक कुमार को आरटीसी कार्यालय भेजा गया है।

एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने सभी कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल को अपने-अपने नवनियुक्त स्थान पर तत्काल आमद कराने को कहा है इसके साथ ही

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्कता बरतें । ऐसा कोई कार्य न करें कि जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो, निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करें।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

5536 करोड़ कीरियोजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे 5536 करोड़ कीरियोजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दो दिनों के दौरे के दौरान करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट...
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की हुई वापसी
जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार
समुद्र में डूबा लाइबेरियाई कंटेनर पोत
गोदाम में आग लगने से दो की मौत, चार झुलसे
दिव्य धाम माचा स्वामी आश्रम पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र , राजद नेता व जिला पार्षद सहित 5 के खिलाफ एफ़आइआर
पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर के पैर में लगी गोली