मुठभेड़ में इटावा का बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी

मुठभेड़ में इटावा का बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात्रि मुठभेड़ में इटावा के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुन बिसेन ने बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत 7 मई को कुछ बदमाशों ने चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसने का प्रयास किया था। विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि घटना का मुख्य आरोपी फरार था। जिसकी पुलिस को तलाश थी।

उन्होंने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार मिश्रा शनिवार देर रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि 7 मई की घटना का वांछित मुख्य अभियुक्त आशुतोष किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने सूरजपुर दुगमई नहर के पास चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान आशुतोष पुत्र उमेशचन्द्र निवासी कुअरा थाना भरथना जनपद इटावा रुप में हुई है। जिसके कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस, 01 सरिया, 2250 रुपये बरामद हुए है। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह नजर आएंगी तृप्ति डिमरी फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'स्पिरिट' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। पहले दर्शक...
'भूल-चूक माफ' ने कमाये पहले दिन 7 दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये 
अजमेर में ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटे की मौत, देवर गंभीर घायल
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में दंतेवाड़ा का किया जिक्र
5536 करोड़ कीरियोजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की हुई वापसी
जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार