प्रयागराज के तरांव गांव में शुरू हो चुका है पीएमएसएसवाई योजना से निर्मित जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र

प्रयागराज के तरांव गांव में शुरू हो चुका है पीएमएसएसवाई योजना से निर्मित जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र

प्रयागराज। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत प्रयागराज जनपद के तरांव गांव के युवा संकल्प सिंह ने मछली पालन के कारोबार को अपना रोजगार का साधन चुना और बीस लाख की लागत से जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र का निर्माण कराया। अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से 40 प्रतिशत अनुदान भी प्राप्त किया। अब मछली विक्रय केन्द्र से कार्य शुरू कर चुका है। यह जानकारी रविवार को मत्स्य विभाग प्रयागराज के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023—24 में प्रधानमंत्री सम्पदा योजना के तहत जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र का निर्माण कराने के लिए प्रयागराज जनपद के तरांव गांव निवासी संकल्प सिंह पुत्र धनंजय सिंह जीव विज्ञान से एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्तमान में लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई करने के साथ ही अपना कारोबार शुरू करने के लिए मन बनाया और आवेदन किया। आवेदन के बाद उनका बीस लाख का प्रोजेक्ट पास हो गया।

संकल्प सिंह ने बताया कि पहले हमने पूरे प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कराया तथा केन्द्र सरकार से संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र का निर्माण के लिए आवेदन किया। यह योजना ऐसी है कि पहले प्रोजेक्ट का निर्माण कराना पड़ता है और उसके बाद ही सरकार 40 प्रतिशत अनुदान देती है। संकल्प सिंह ने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए अच्छा प्रयास किया और अब वह बन कर तैयार हो गया है। केन्द्र सरकार से इसकी विधिवत जांच कराने के बाद संकल्प सिंह को अनुदान राशि भी प्रदान कर दी गई है।

संकल्प सिंह ने बताया कि मछली उत्पादन के क्षेत्र में हमारे पिता धनंजय सिंह को वर्ष 2022—23 में प्रयागराज जनपद में सर्वश्रेष्ठ मत्स्य उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ किसान का सम्मान भी मिला है। हमारे पिता भी मछली उत्पादन का कारोबार कर रहें है। यह कारोबार शुरू करने से कुछ लोगों को रोजगार भी मिला है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार
लखनऊ।  जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना से बुंदेलखंड में हुए बदलाव को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय...
समुद्र में डूबा लाइबेरियाई कंटेनर पोत
गोदाम में आग लगने से दो की मौत, चार झुलसे
दिव्य धाम माचा स्वामी आश्रम पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र , राजद नेता व जिला पार्षद सहित 5 के खिलाफ एफ़आइआर
पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर के पैर में लगी गोली
बारिश में एसीपी कार्यालय के कमरे की छत गिरी, दबने से दरोगा की मौत
रायबरेली में गंगा नहा रहे तीन युवकों की मौत,मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना