मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस काे जयंती पर किया याद

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस काे जयंती पर किया याद

भाेपाल। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् रासबिहारी बोस की जयंती पर नमन किया है। इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि आपके योगदान को राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने रविवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय रास बिहारी बोस जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। मातृभूमि की स्वतंत्रता की अलख जगाने से लेकर आजाद हिंद फौज की स्थापना तक आपने पूरा जीवन मां भारती के लिए समर्पित कर दिया। आप अनंतकाल तक युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

बता दें कि रास बिहारी बोस ने अपना पूरा जीवन ही देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया और इसके लिए देश की सीमाओं से परे जाकर अंग्रेजों को देश से निकालने के लिए काम करते रहे। रास बिहारी बोस का जन्म 25 मई 1886 को बंगाल के वर्धमान जिले के सुबालदाह गांव के बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News