रायबरेली में गंगा नहा रहे तीन युवकों की मौत,मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

- एक को बचाया गया

रायबरेली में गंगा नहा रहे तीन युवकों की मौत,मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

रायबरेली। गंगा में नहा रहे तीन युवकों की मौत हो गई,जबकि एक को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ में चार युवक रानी शिवाला घाट पर गंगा स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान चारों गहरे पानी मे चले गए। अचानक सभी एक के बाद एक डूबने लगे। घाट के बाहर खड़े लोगों ने देखा और गोताखोरों को सूचना दी। लोगों की मदद से गोताखोरों ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया ,जबकि तीन युवकों की मौत हो गई। जिनके शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है।मृतकों में आर्यान्श,बांके लाल व चंद्र कुमार कौशल हैं। विधि चंद्र को सुरक्षित बचाया गया है। सभी मृतक अमेठी ज़िले के जगदीशपुर के रहने वाले थे।बताया जाता गया कि सभी लोग अस्थि विसर्जन के लिए आये थे और विसर्जन के बाद स्नान कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह नजर आएंगी तृप्ति डिमरी फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'स्पिरिट' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। पहले दर्शक...
'भूल-चूक माफ' ने कमाये पहले दिन 7 दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये 
अजमेर में ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटे की मौत, देवर गंभीर घायल
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में दंतेवाड़ा का किया जिक्र
5536 करोड़ कीरियोजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की हुई वापसी
जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार