गोदाम में आग लगने से दो की मौत, चार झुलसे

गोदाम में आग लगने से दो की मौत, चार झुलसे

नई दिल्ली। शाहदरा जिले के राम नगर इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना सुबह 6:40 बजे पीसीआर कॉल के जरिए दर्ज हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार घटना 2829, मोटीराम रोड, राम नगर, शाहदरा स्थित एक टिन शेड वाले गोदाम में हुई। जिसका इस्तेमाल गन्ने के रस की मशीनें रखने, ई-रिक्शा चार्जिंग और पार्किंग के लिए किया जा रहा था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस हादसे में घायल हुए चार लोगों की पहचान हरिशंकर (19), रिंकू (18), मुकेश (22), और विपिन (19) के रूप में हुई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ब्रिजेश (19) और मनीराम (18) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी पीड़ित मूल रूप से मध्य प्रदेश और उप्र के रहने वाले थे और ई-रिक्शा के माध्यम से गन्ने का रस बेचने का काम करते थे।

पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और गोदाम के प्रभारी विनोद राठौर को हिरासत में ले लिया गया है। शुरुआती जांच में गोदाम में सुरक्षा मानकों की कमी सामने आ रही है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

15 जून को पानीपत में रिक्त पड़े पंचों के होगें उपचुनाव  15 जून को पानीपत में रिक्त पड़े पंचों के होगें उपचुनाव 
पानीपत । पानीपत में खाली पड़े 28 पंचों के लिए उपचुनाव 15 जून को होगें। इस चुनाव के लिए नामांकन...
योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या की उधेला झील बनेगी ईको टूरिज्म का नया केंद्र
बिंदल, जयराम व सिद्धार्थन ने सुना पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम
महाकाली मंदिर में वाटर कूलर का लोकार्पण
हरिद्वार में कांग्रेस का स्टेडियम के नाम बदलने के विरोध में धरना जारी
अहिल्याबाई ने अपनी कार्य कुशलता से समाज को नई दिशा दी - लालजी त्रिपाठी
सावित्री विद्या विहार एवं जीवीएम कान्वेंट में आई वाई ए ने कराया योगाभ्यास