गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त नाम पता बब्लू पुत्र स्व0 कमल सिंह निवासी धकतोरा थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा को मेंहदावल बाईपास के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 04.05.2025 को सुबह 11.00 बजे थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत बरदहिया बाजार से सूचना मिली थी कि एक कबाड़ लदा पिकप ट्रक (रजि0नं0 UP23AT6956) श्रीराम मार्बल्स, बरदहिया बाजार के पास खड़ा है जिसका टायर पंचर है । प्रभारी चौकी बरदहिया द्वारा पिकप ट्रक से कबाड़ हटवाने पर अन्दर 06 गोवंशीय पशु बरामद हुए हैं । तत्काल पिकप ट्रक को कब्जे में लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित थी । आज दिनांक 11.05.2025 को उक्त अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां