संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद की रंगाई पुताई व लाइटिंग का एएसआई को आदेश दिया है। रमजान के मौके पर जामा मस्जिद की सफेदी और लाइटिंग की हाईकोर्ट ने अनुमति दी है। एएसआई को एक सप्ताह की मोहलत दी है।
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की अदालत मामले की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान मस्जिद पक्ष ने कोर्ट से कहा कि मोहलत के बावजूद एएसआई ने सर्वे नहीं किया। कहा कि आज सुबह अधिकारियों की टीम सर्वे के लिए पहुंच रही है।
इस पर कोर्ट ने एएसआई को फटकार लगाई और कहा कि बार बार मोहलत लेने के बावजूद एएसआई मस्जिद कमेटी की आपत्तियों पर स्पष्ट जवाब देने और सफेदी कराने से कतरा रही है, जबकि मस्जिद की सफेदी कराना एएसआई की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा एएसआई अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। कोर्ट ने कहा राजनीतिक कारणों से एएसआई के अधिकारी खुद को बचा रहे हैं।
टिप्पणियां