जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करें समाजवादी- महेन्द्रनाथ यादव

जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करें समाजवादी- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती - शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मंें पार्टी के नीति, कार्यक्रम से जन-जन को जोड़ने, जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष करने के साथ ही बूथ स्तर की समीक्षा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने  कहा कि राजनीति निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में समाजवादी विचारधारा से लोगों को जोड़ने के साथ ही किसानों, नौजवानों, व्यापारियों के साथ ही समाज के सभी वर्गों के हितों के लिये जन सरोकारों से जुड़कर रचनात्मक संघर्ष जारी रखें। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ता निरन्तर अपनी तैयारी मजबूत रखें।
सपा की मासिक बैठक को विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, चन्द्रभूषण मिश्र, दयाशंकर मिश्रा आदि ने सम्बोधित करते हुये सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया। कहा कि मजबूत संगठन से ही राजनीतिक, सामाजिक सरोकारों के लक्ष्य पूरे होंगे। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी निरन्तर जनहित के सवालों को लेकर संघर्षरत है। बैठक में जमील अहमद, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, समीर चौधरी, मो. सलीम, राजाराम यादव, आर.डी. गोस्वामी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, पंकज निषाद, रामजीत यादव, संजय गौतम, रजनीश यादव, जोखूलाल यादव, प्रशान्त यादव, फौजदार यादव, पंकज मिश्र, घनश्याम मिश्र, रन बहादुर यादव, मो. उमर, राजेन्द्र चौधरी, गीता भारती, हृदयराम यादव, प्रमोद यादव, आर.डी. निषाद, कैश मोहम्मद, भोला पाण्डेय, दीपक आर्या, राजू सिंह, रिन्टू यादव आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मुख्य रूप से रहमान सिद्दीकी, जुवैदा खातून, पंकज मिश्र, हृदयराम यादव,  प्रवीण पाठक, जुवैदा खातून, फौजदार यादव, सुरेश यादव, मल्लू चौधरी, हनुमान गौड़, राम उजागिर चौधरी के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सूरजपुर में   मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
सूरजपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम काे सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सभागार...
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब