अंडर-19 एलीट कैम्प के लिए रुद्रांश का चयन
By Harshit
On
प्रयागराज। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के तत्वावधान में 2 से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एलीट कैम्प के लिए प्रयागराज के रुद्रांश सिंह का चयन मध्य प्रदेश की ओर से किया गया है। अंडर-19 आयु वर्ग में आयोजित यह कैम्प देश के चार शहरों सूरत व नाडियाड (गुजरात), गुवाहाटी एवं पांडिचेरी में लगेगा। रुद्रांश का चयन नाडियाड के लिए किया गया है।
रुद्रांश के कोच विवेक सिंह ने बताया कि यह अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने किया है। इसमें विभिन्न फिटनेस परीक्षणों से गुजरना होगा। रुद्रांश ने वर्तमान सत्र में मध्य प्रदेश की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी में 8 पारियों में तीन शतक एवं एक अर्धशतक के साथ 611 रन बनाए हैं। जिसमें उत्तराखंड के विरुद्ध दोहरा शतक (229 रन) भी शामिल हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:27:01
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
टिप्पणियां