राम मंदिर उड़ाने की धमकी,पुराने लखनऊ सहित प्रदेश में छापेमारी
संदिग्ध आतंकी के इनपुट पर एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
लखनऊ। अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाले अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने मंगलवार को यूपी के कई शहरों में छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अब्दुल रहमान से पूछताछ में कई संदिग्ध के नाम सामने आए हैं। एटीएस ने किन-किन शहरों में छापेमारी की इसका खुलासा नहीं किया है। एटीएस चीफ नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि कुछ इनपुट मिले हैं। इसलिए जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राम मंदिर को आतंकी अब्दुल रहमान ने खुलासा किया है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसको कैसे ट्रेनिंग दी जाती थी। उसने बताया कि ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग दी गई है। वह मिल्कीपुर में अपनी दुकान पर ही बैठकर वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था। सूत्रों की मानें तो एटीएस टीम यूपी के अयोध्या, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर, लखनऊ और कानपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में दहशत फैलाने वाले संदिग्ध के यहां से संपर्क होने की बात सामने आ रही है।
गुजरात एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद हरियाणा से पकड़ा है। उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। सूत्रों का दावा है कि सोशल मीडिया के जरिए उसके आतंकी संगठनों से जुड़े होने के सबूत भी मिले हैं। गुजरात एटीएस ने फरीदाबाद एसटीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमों के साथ सोहना रोड के पाली इलाके में रविवार रात 4 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच के बाद एटीएस अब्दुल को अपने साथ गुजरात ले गई। अब्दुल का घर राम मंदिर से सिर्फ 36Km दूर मिल्कीपुर में है। वह राम मंदिर की रेकी भी कर चुका था।
ऐसे में यूपी एटीएस, आईबी और एलआईयू भी एक्टिव हुए हैं। गांव मंजनाई के चमनगंज रोड पर अबू बकर का 600 स्क्वायर फिट का घर है। अब्दुल रहमान उनका बेटा है। इस गांव में करीब 200 घर हैं। यह मुस्लिम बस्ती है, यहां 5 घर जायसवाल बिरादरी के भी हैं। घर के बाहर चिकन शॉप है। यह दुकान अबू बकर चलाते हैं। दुकान के बगल से घर के अंदर जाने का रास्ता है।
टिप्पणियां