आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किया झण्डा रोहण,बांटी मिठाई

आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किया झण्डा रोहण,बांटी मिठाई

लखनऊ। राजधानी के टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं महाविद्यालय में झण्डा रोहण किया गया। बीते शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक आयुर्वेद डॉ.प्रकाश चन्द्र सक्सेना  उपस्थिति रहे। जिसमें कालेज प्रधानाचार्य डॉ.माखन लाल ने झण्डा रोहण किया।
 
इसके तत्पश्चात कालेज के छात्र- छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं मेडिकल आफिसर डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि झण्डा फहराने के पश्चात भर्ती मरीजों को फल और मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी। कार्यक्रम में डॉ.शची श्रीवास्तव, डॉ.हरिचन्द्र, डॉ.अरविन्द ,डॉ.दीपक, डॉ.पीसी चौधरी समेत अन्य कर्मचारी छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
 
 
 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां