लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर पिकअप-कार आमने सामने टक्कर
हादसे में सात लोग घायल,मोहनलालगंज हाइवे पर तीन किलोमीटर लगा जाम
लखनऊ। लखनऊ-रायबरेली रोड पर होंडा कार और पिकअप के बीच टक्कर हो गई। रोड पर तीन किलोमीटर जाम लग गया। हादसा कनकहा स्थित सरदार पटेल इंस्टिट्यूट के सामने हुआ। पिकअप रायबरेली से रॉन्ग साइड में लखनऊ की ओर आ रही थी। घटना में किसी की मौत नहीं हुई। दोनों ड्राइवरों गंभीर रूप से घायल हैं। कार ड्राइवर के सिर और पैर में चोट आई है। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए हैं। कार में पांच और पिकअप में दो लोग थे। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जाम खुलवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक़ कनकहा हॉस्पिटल के पास हादसा होने की सूचना मिलने पर डॉक्टर गिरजा शंकर मिश्रा ने अस्पताल से सभी स्टाफ को मौके पर भेजा। घायलों को स्ट्रेचर से अस्पताल लाया गया। वहां सभी का फ्री में शुरुआती इलाज किया गया। डॉक्टर गिरजा शंकर ने बताया कि सभी का निशुल्क प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। घायलों में दो बच्चे सहित करीब सात अन्य लोग घायल थे। रायबरेली के शेखपुरा के रहने वाले मो. सलीम, सना, आयत बानो, इरफान, प्रभात और शुभम का इलाज मोहनलालगंज अस्पताल में चल रहा है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।
टिप्पणियां