शासन की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता : हिमांशु गुप्ता

जल संरक्षण और नदियों के रखरखाव पर भी रहेगा खास फोकस

शासन की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता : हिमांशु गुप्ता

बलरामपुर। जनपद के नए सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शासन की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। दूरभाष के माध्यम से 2021 बैच के आईएएस अफसर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जनपद में विलुप्त हुई नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए मनरेगा के तहत कार्य योजना बनाकर तैयार कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर डबल्यू डबल्यू एफ और आईआईटी एक्सपर्ट की मदद भी ली जाएगी।

तेजतर्रार आईएएस अफसर  हिमांशु गुप्ता ने कहा की जल संरक्षण और नदियों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा अमृत सरोवर पर भी खास फोकस रहेगा। ग्रामीण विकास मेरी प्राथमिकता में शामिल है, गांव के लिंक रोड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसकी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सर्वे कराया जाएगा।

नए सीडीओ ने कहा कि पिछले दिनों अभियान चला कर पौधारोपण किया गया था, उन पौधों की सुरक्षा और उनको जीवित रखने की व्यवस्था कराई जाएगी। सार्वजनिक जगह पर लगे पौधों की देखभाल के लिए मनरेगा मजदूरों को तैनात किया जाएगा। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए गांवो में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जहां-जहां जलभराव होगा, वहां पर पानी निकासी के साथ, खास फोकस करके साफ सफाई कराई जाएगी और जगह-जगह एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा ताकि मच्छर पैदा ना हो सकें। बता दें कि जिले में तैनात सीडीओ का तबादला होने के बाद उन्नाव के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस अफसर हिमांशु गुप्ता को जनपद बलरामपुर का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। जो जल्द ही जिले में आकर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
भोपाल । केन्द्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास...
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
आधी रात को भारत ने'ऑपरेशन सिंदूर' किया शुरू
पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी
गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत
 मण्डल रेल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा