पारा इंस्पेक्टर महिला को जूते से मारते हुए कैमरे में कैद
-इंस्पेक्टर बोले खुद को बचाना अपराध नहीं,डीसीपी बोले बचाव में किया
-चार महिला कांस्टेबल सहित पुलिस फ़ोर्स लेकर पहुंचे थे इंस्पेक्टर
लखनऊ। पारा इलाके में मकान निर्माण रुकवाने गई पुलिस पर महिलाओं को पीटने का आरोप है। इस दौरान पारा इंस्पेक्टर एक महिला को पकड़कर पीटते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस मामले में पारा इंस्पेक्टर का कहना है कि चौकी प्रभारी हंसखेड़ा महिला आरक्षी के साथ क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने गए थे। इस दौरान एक महिला ने महिला आरक्षी को दांत से काट लिया और चौकी इंचार्ज पर हमला बोल दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली और वह चार महिला आरक्षी और पुलिस बल लेकर मौके पर गए थे। इस दौरान उनकी टीम पर हमला हुआ और एक महिला आरक्षी ने उन्हें पकड़ लिया। खुद को छुड़ाने के दौरान यह घटना हुई। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह का कहना है कि खुद को बचाना कोई अपराध नहीं है। वहीं इस मामले में डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है,इंस्पेक्टर का पैर महिला ने पकड़ लिया था,पैर छुड़ाने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक़ पारा के सन सिटी के रहने वाले विवेकानंद ओझा ने बताया कि सोमवार को उनके घर पर अचानक करीब 50 पुरुष और महिला एडवोकेट पहुंचे। बातचीत के दौरान वकीलों ने उन पर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। इस पर आरोपियों ने मोहल्ले की महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें काफी लोगों को चोट आई। पीड़ित पक्ष का कहना है ये पूरी घटना पारा पुलिस के सामने हुई। वकील की कपड़ों में आए दबंगों ने स्थानीय लोगों से मारपीट शुरू कर दी। इसका आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया। वकील की कपड़ों में आए दबंगों ने स्थानीय लोगों से मारपीट शुरू कर दी। इसका आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पिछले 10 साल से वे लोग कॉलोनी में रह रहे हैं। सबके मकान बन गए हैं। अब अचानक कुछ वकील पुलिस वालों की मदद से काम रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं। इन दबंगों ने इलाके में रहने वालों का रहना मुश्किल कर दिया है। घर के बाहर कोई भी निकलता है, तो उसके साथ मारपीट करते हैं। शिकायत करने पर पुलिस भी आरोपियों का साथ देती है। वजीरगंज के लकड़मंडी डालीगंज निवासी विष्णु नारायण विश्वकर्मा ने बीते सोमवार को पारा थाने में कुछ महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि बंधन गेस्ट हाउस के पास करुणा शंकर कुछ महिलाओं के साथ निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जबकि, कोर्ट से स्टे लग चुका है। वह जब मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने कोर्ट का स्टे ऑर्डर फाड़ दिया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपियों ने फिर से निर्माण कार्य चालू कर दिया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तो महिलाएं उनसे तर्क करने लगीं। इसी दौरान इंस्पेक्टर ने आपा खो दिया और महिला का गिरहबान पकड़कर पैर से मारने लगे। इस दौरान इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया।
इंस्पेक्टर का पैर महिला ने पकड़ लिया था,पैर छुड़ाने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। -विश्वजीत श्रीवास्तव,डीसीपी पश्चिमी
टिप्पणियां